खुशियों के लिए अच्छी नई शुरूआत # 100 शब्दों की कहानी#
गुड़ीपड़वा के दिन मां ने कहा हम कोई भी शुभ काम करने से पहले पूजा-पाठ करके ईश्वर से उस काम के सफल होने की प्रार्थना करते हैं. तुम्हें पता है जब मम्मा छोटी थी ना, यानी मैं, मौसी और छोटे मामा सब बहुत एक्साइटेड रहते थे. सुबह जल्दी उठते , अच्छे बच्चों की तरह बात मानते, पूरे दिन पढ़ाई करते , जिससे हम पूरे साल ऐसे ही काम करते हैं । अगर इस दिन मिस भी हो गया तो कोई बात नहीं बेटी, जीवन में खुशियों के लिए अच्छी नई शुरुआत कभी भी की जा सकती है.