खुशबू बिखर गयी ,धरती निखर गयी:जितेंद्रकमलआनंद ( पोस्ट१०४)
खुशबू बिखर गयी ( गीत )
*******************
गेंदा , सरसो ,टेसू फूले , खुशबू बिखर गयी ।
पुष्प झरे जब शुभ स्वागत में , धरती निखर गयी ।।
आम्र– तरुज की महक मंजरी आकुल- आतुर है ।
वासंती ऋतु में मधु गुंजित कोयल का स्वर है ।।
कामदेव का बल– सम्बल पा ,शीतल लहर गयी ।
पुष्प झरे जब शुभ स्वागत में, धरती निखर गयी ।।
निखर रहा सौरभ सरसिज का ,तन मन हर्षित है।
रंग– बिरंगी कलियॉ खिलती , अन्तस गर्वित है।
मलयाचल की सुरभि संदली ,मानो सिहर गयी।
पुष्प झरे जब शुभ स्वागत में , धरती निखर गयी।।
——- जितेन्द्र कमल आनंद