खुशकिस्मत
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हर हाथ मिलाने वाला दोस्त नहीं होता ,आपको अनगिनत लोग जानते होंगें पर आपको अंदर बाहर से समझने वाला एक भी मिल जाये तो यकीन मानिये आप बहुत खुशकिस्मत हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की समय मिलने पर बात करने और व्यस्तता के बीच समय निकाल कर भी बात करने में बहुत फ़र्क़ है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में अगर आपने अपने विकारों -दोषों -गलतियों को त्यागते हुए अपने मन पर विजय नहीं पाई तो बाकी दुनियादारी की सारी जीत का कोई मोल नहीं …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जो आज है बल्कि अभी इस क्षण में है वही आपका असली मुकद्दर और आज है ,जो हाथों से फिसल गया -छीन गया उसे भूलने में ही समझदारी है और भविष्य उसके बारे में केवल ईश्वर ही जानते हैं …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
स्वरचित एवं स्वमौलिक
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱