खुला आसमान
खुला आसमान तो है
माना कि
पंख कुछ कमजोर है
पर है उङने का हौसला
उङानो के जज्बे
और जिंदगी को मिला
खुला आसमान तो है
रास्ते बहुत कठिन
ऊंची नीची है डगर
धकियाती मुश्किलें
थरथराते पुलों पर
आगे बढने को मंज़िल पाने को
दो कदमों का सहारा तो है
और जिंदगी को मिला
खुला आसमान तो है
माना कि रिश्ते कुछ तंज
कुछ बिखरे हुए से रंग है
भोर को दावत देता
और जिंदगी को मिला
स्याह रात का सही
खुला आसमान तो है
भले ही हो
दहलाता पतझड़ का समा
नवल पात मुस्कराते तो है
बसंत की दहलीज पर
इक आहट जगा जाते है
और जिंदगी को मिला
खुला आसमान तो है