खुद से मुलाकात करें
जिन्दगी के हर मोड़ पर खुद को फ़ैसले करनें होते हैं
इसलिए खुद से मुलाकात करनें में वक्त का इस्तेमाल करें
खुद से खुद को दूर करके ज़माने के लिए आप कितना भी
परिवर्तन करो कितना भी धरोहर के रूप में देकर जाओगे
लेकिन आप नें अपनें लिए जीवन नहीं जीया तो कुछ भी नहीं किया
इसलिए खुद से मिलने के लिए वक्त निकालो
आप को जो अच्छा लगता है करो
लिखाई-पढाई करो , गाना-बजाना करो, खेल-कूद, जो कुछ भी दिल करे करो , वक्त लगाओ खुद पर जो सिर्फ और सिर्फ आप के अन्दर और बाहर को बेहतर बनाने में मदद करे।
बहुत कुछ है जीवन में जो आप करना चाहतें थे पर नहीं कर पाए तो उनपर फिर से विचार करो।
जब आप खुद को बेहतर बनाने की सोच रखोगे तब बहुत से पुराने अधूरे ख्वाब जहन में आएंगे।
इक बार सोचोंगें , विचार करोगें तो खुद से मिलने के लिए शुरूआत जरूर करोंगे मेरा विश्वास है
शिव प्रताप लोधी