Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 May 2022 · 3 min read

खुद को तुम पहचानों नारी ( भाग १)

हे नारी तुम सुन लो,सुन लो
सुन लो यें पैगाम ।
अपने जीवन की डोर को,
न दो किसी और के हाथों में लगाम ।

अपने हक को तुम पहचानों।
इसको न तुम भीख में माँगो।
हक से अधिकार न मिले तो,
इसको छिन कर ले लो तुम।

हे नारी, तुम पत्थर का
वह फोलाद बन जाओ।
जिस पर कोई चोट करे तो,
खुद ही घायल हो जाए।

हे नारी, तुम नदी का
वह धारा बन जाओ ,
जो अपने राहों में आने वाली
हर मुसीबत को अपने साथ
बहा कर ले जाती हैं।

हे नारी, तुम डर-डर कर
ऐसे ना रहा करो।
अत्याचार से तुम लड़ो
डटकर सामना करो।

हे नारी, तुम यों नही
आँसु बहाया करों।
इसको बहाकर खुद को,
कमजोर न दर्शाया करो।

तुम न निर्बल हो,तुम न दुर्बल हो,
यह सब को बतला दो ।
जो तुमको आँसु दे जाए,
तुम उनको आँसु लौटा दो।

हे नारी, तुम अपनी इच्छा
को यों न दफनाओं ।
अपनी खुशियों पर तुम
यों न कफन ओढाओं।

दफनाना ही हैं अगर तो
अपने डर को तुम दफना दो ।
शोषण करे तुम्हारा जो ,
तुम उस पर कफन ओढा दो।

तुम तो वो हों ,हे नारी,
जो यम से भी लड़ आई थी।
शावित्री बन अपने पति का
प्राण यम से छिन लाई थी।

ने नारी, तुम यों नही
अबला का रूप धरो,
धरना ही है तो हे नारी
दुर्गा का रूप धरो।

जिसने अपनी शक्ति का
लोहा मनवाया था।
जिसकी शक्ति के सामने
असुर भी थर-थराया था।

उनकी प्रचंड रूप कि चर्चा
तीनों लोकों में छाया था।
तब जाके देवो ने उनको
पूजा और पूजवाया था।

इतिहास के पन्नो को पलटों
और खुद को तुम पहचानों।
तुम कहाँ थे और कहाँ हो
खुद को तुम ध्यानों।

ज्ञान की देवी तुम ही थी ,
संतान की देवी भी तुम थी ।
यश की देवी तुम ही थी ,
ऐश्वर्य की देवी भी तुम थी ।
धन की देवी तुम ही थी ,
शक्ति की देवी भी तुम थी।

तीनों लोकों पर, हे नारी,
तेरा ही राज्य हुआ करता था।
क्षेत्र भले कोई भी हो पर,
अधिकार तेरा हुआ करता था।

एक बार फिर से हे नारी
अपना परिचय शक्ति से करा दो।
धरती से आसमान तक,
फिर अपना परचम लहरा दो।

तुम प्रबल हो,तुम सबल हो,
यह सबको बतला दो।
अपनी शक्ति दुनिया को,
फिर एक बार दिखला दो।

तेरे अंदर साहस और
हौसला भरी पड़ी हैं।
बस जरूरत है तुमकों
इसे एक बार खौला दो।

इतिहास गवाह है जब-जब,
तुने अपना सम्मान खुद किया हैं।
अपनी शक्ति को पहचान कर,
जग में अपना नाम किया है।

तेरे कई रूप आए और चले गये ।
पर इतिहास पटल पर अपना नाम ,
स्वर्ण अक्षरों में छोड़ गयें।

तुम कैसे भुल सकते हो
झाँसी वाली रानी को ।
तुम कैसे भुल सकते हो
रानी अहिल्या बाई को।

जिसने साधरण होते हुए,
असाधारण काम किया।
अपनी वीरता से उन्होंने
जग में अपना हैं नाम किया।

उन्होंने अपने कर्तव्य से
हमको यह समझाया।
अपना हक चाहते हो अगर
तो आवाज़ बुलंद करना तुम सीखों।

झुक कर रहने वालों को,
इतिहास भी याद नहीं करता हैं।
सम्मान अगर चाहते हो तुम
तो डटकर लड़ना भी पड़ता हैं।

किस्मत के भरोसे कब तक नारी
तुम यों ही रोते रहोगे ।
कब तुम अपनी क्षमता से ,
अपनी किस्मत को बदलोंगे।

-अनामिका

Language: Hindi
6 Likes · 6 Comments · 861 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
एक ज़िद थी
एक ज़िद थी
हिमांशु Kulshrestha
"मातृत्व"
Dr. Kishan tandon kranti
उम्मीद का दामन।
उम्मीद का दामन।
Taj Mohammad
सुख भी चुभते हैं कभी, दुखते सदा न दर्द।
सुख भी चुभते हैं कभी, दुखते सदा न दर्द।
डॉ.सीमा अग्रवाल
मोर मुकुट संग होली
मोर मुकुट संग होली
Dinesh Kumar Gangwar
बेहद दौलत भरी पड़ी है।
बेहद दौलत भरी पड़ी है।
सत्य कुमार प्रेमी
पुनर्जन्म का साथ
पुनर्जन्म का साथ
Seema gupta,Alwar
आकाश मेरे ऊपर
आकाश मेरे ऊपर
Shweta Soni
कौन उठाये मेरी नाकामयाबी का जिम्मा..!!
कौन उठाये मेरी नाकामयाबी का जिम्मा..!!
Ravi Betulwala
एक लम्हा है ज़िन्दगी,
एक लम्हा है ज़िन्दगी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
वेतन की चाहत लिए एक श्रमिक।
वेतन की चाहत लिए एक श्रमिक।
Rj Anand Prajapati
ସଦାଚାର
ସଦାଚାର
Bidyadhar Mantry
..
..
*प्रणय*
जब दिल ही उससे जा लगा..!
जब दिल ही उससे जा लगा..!
SPK Sachin Lodhi
2992.*पूर्णिका*
2992.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
*फंदा-बूँद शब्द है, अर्थ है सागर*
*फंदा-बूँद शब्द है, अर्थ है सागर*
Poonam Matia
औरत की दिलकश सी अदा होती है,
औरत की दिलकश सी अदा होती है,
Ajit Kumar "Karn"
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
अगर तलाश करूं कोई मिल जायेगा,
अगर तलाश करूं कोई मिल जायेगा,
शेखर सिंह
बेटियां ज़ख्म सह नही पाती
बेटियां ज़ख्म सह नही पाती
Swara Kumari arya
*नई समस्या रोजाना ही, जीवन में आ-आ जाती है (राधेश्यामी छंद)*
*नई समस्या रोजाना ही, जीवन में आ-आ जाती है (राधेश्यामी छंद)*
Ravi Prakash
यदि है कोई परे समय से तो वो तो केवल प्यार है
यदि है कोई परे समय से तो वो तो केवल प्यार है " रवि " समय की रफ्तार मेँ हर कोई गिरफ्तार है
Sahil Ahmad
हम में सिर्फ यही कमी है,
हम में सिर्फ यही कमी है,
अरशद रसूल बदायूंनी
मुँहतोड़ जवाब मिलेगा
मुँहतोड़ जवाब मिलेगा
Dr. Pradeep Kumar Sharma
खास होने का भ्रम ना पाले
खास होने का भ्रम ना पाले
पूर्वार्थ
रंगों को मत दीजिए,
रंगों को मत दीजिए,
sushil sarna
"सादगी" ग़ज़ल
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
అతి బలవంత హనుమంత
అతి బలవంత హనుమంత
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
गज़ल
गज़ल
Phool gufran
In present,
In present,
सिद्धार्थ गोरखपुरी
Loading...