क्यो खाती देखकर मुझको तू
क्यों खाती तू मुझे देखकर भाव प्रिये
क्या तेरा नहीं है प्रेम में मेरा चाव प्रिये
लोग कहते चेहरे से लगती तू मस्तानी
मैं लगता प्रेम में पागल बाजीराव प्रिये
तू गोपी सी यमुना तट की लगती मुझे
क्या बृन्दावन ही ठहरा तेरा गाँव प्रिये
देख पसन्द मूझकों घर का देसी खाना
तुझे खिलाऊंगा मुम्बई का बड़ापाव प्रिये
चल प्रेम दीवाने बनकर घोसलों में हम
वहाँ रहा आशियाना वही ठहराव प्रिये