“क्योंकि मेरी बिटिया ने जन्म लिया है”
मेरे घर खुशियों ने दस्तक दिया है,
क्योंकि मेरी बिटिया ने जन्म लिया है।
वो मेरा अभिमान बनेगी,
लोगों में सम्मान बनेगी।
जब से उसको गले लगाया है,
एक सुकुन सा मुझ पर छाया है।
कितना त्याग बलिदान दिया है,
क्योंकि मेरी बिटिया ने जन्म लिया है।
बेटा ही क्यों वो भी मेरा नाम करेगी,
अब वो मेरी, पहचान बनेगी।
दुनिया से लड़ उसको अपनाया है,
कलेजे का टुकड़ा उसे बनाया है।
मां हूं उसकी , तानो का कड़वा घूंट पिया है,
क्योंकि मेरी बिटिया ने जन्म लिया है।
मेरा वारिस वो कह लाएगी,
बेटा बेटा कहने वालों सब को सबक सिखाएगी।
कितने सपने में सजाती हूं,
अपनी बेटी की खातिर सब से मैं लड़ जाती हूं।
मेरा वो अधिकार बनेगी,
इस दिल का वो अरमान बनेगी।
घर आंगन, रोशन किया है,
क्योंकि मेरी बिटिया ने जन्म लिया है।