क्या यही संसार होगा…
चरम पर व्यभिचार होगा?
बढ़ रहा अँधियार होगा ?
सात्विकता क्षीण होगी,
तमस का विस्तार होगा ?
गालियों से बात होगी,
अस्मिता पर वार होगा ?
ध्वस्त होंगीं सभ्यताएँ,
मूल्य मन पर भार होगा ?
जिंदगी बेज़ार होगी,
मौत का व्यापार होगा ?
पाशविकता पास होगी,
फेल शिष्टाचार होगा ?
भंग होगी लय सुरों से,
टूटता हर तार होगा ?
भूलकर कर्तव्य सारे,
याद बस अधिकार होगा ?
क्या खबर षड़यंत्र फिर क्या,
ले रहा आकार होगा ?
नींव आगत की यही क्या ?
क्या यही आधार होगा ?
क्या यही सुख-सार होगा ?
क्या यही संसार होगा ?
© सीमा अग्रवाल
मुरादाबाद ( उ.प्र.)