कौशल कविता का – कविता
शीर्षक – ” कौशल कविता का ”
शब्द शब्द ये अहसास का झरना है ।
कविता से मन के घावों को भरना है ।।
चोटिल होती भावनाएं, व्याकुल मन है ।
चिंता के चक्रव्यूह में घिरा ये जीवन है ।।
सृजन का अब नया अध्याय लिखेगी ।
कविता मेरी केवल न्याय लिखेगी ।।
अंतर्मन के भावों की पुकार है कविता ।
विश्वास का स्वरूप आकार है कविता ।।
सत्य, साहस, संयम की परिभाषा है ।
रश्मि ऊर्जा की, तृप्त अभिलाषा है ।।
प्रेम और पुण्य का पर्याय लिखेगी ।
कविता मेरी केवल न्याय लिखेगी ।।
©डॉ. वासिफ़ काज़ी , इंदौर
©काज़ी की क़लम
28/3/2 , अहिल्या पल्टन , इक़बाल कॉलोनी
इंदौर , मप्र -452006