!! कौन ज्यादा सकून में !!
आपने भी सुना है, मैने भी सुना है
मेहनत की कमाई सकून देती है
पर आज के जमाने में यह फेल है
ऊपर की कमाई कुछ ज्यादा सकून दे देती है !!
कहाँ से आता है यह पैसा
कहाँ और किस रस्ते चला जाता है
मेहनत करने वाले का तो यारो
महीने की पगार से घर भी नहीं चल पाता है !!
अगर पड़े बीमार अपना कोई तो
अस्पताल का खर्च भी उठा नहीं पाता है
पैसे कमाए हों काली कमाई के तो
डाक्टर भी इलाज को दौड़ दौड़ के आता है !!
सुना है और किया भी है
मेहनत मेहनत बस मेहनत करता जा
चाहे गुजर जाए सारा जीवन
बस धक्के खा खा के जिन्दगी जीता जा !!
नहीं धन है तभी तो बच्चों को
शिक्षा के लिए वो बाध्य कर जाता है
धन कमाया हो काली कमाई का तो
बेटा बेटी को धन वाला विदेश में पढ़ा लाता है !!
जा न पाता जो कहीं घूमने शहर छोड़ के अपना
वो रोजी रोटी के लाले न पड़े यही गाता मर जाता है
ऊपर की कमाई वाला इस जग में
हर माह सात समन्दर भी आता और जाता है !!
अजीत कुमार तलवार
मेरठ