कौन आया ….. ?
कौन आया है…..?
// दिनेश एल० “जैहिंद”
2122 2122 212
कौन आया है _ये आकर देखिए ।
शीघ्र छाती से _लगाकर देखिए ।।
यार बरसों बाद आया _दर तिरे,,
दुश्मनी इस पल भुलाकर देखिए ।।
मौन क्यूँ हैं कुछ जुबां से बोलिए,,
प्रेम _ के पौधे _उगाकर देखिए ।।
बोझ दिल से आप के हट जाएगा,,
आप कुछ अपना बताकर देखिए ।।
यार दो अब फिर हँसेंगे झूमकर,,
गीत दोस्तों को सुनाकर देखिए ।।
===≈≈≈≈≈≈≈====
दिनेश एल० “जैहिंद”
14. 11. 2017