*कोरोना*
घातक रोग रहा कोरोना
कहीं किसी को भी यह हो ना
खांसी, नजला नहीं सताए
मच सकता है रोना धोना (1)
रोग भयंकर, घिर कर आया.
अखिल विश्व में है मंडराया.
सभी स्वस्थ हों, सभी निरोगी,
पडे़ कभी ना इसका साया.(2)
रखें परस्पर छ: फिट दूरी,
मास्क पहनना बना जरूरी.
रक्खें साफ सफाई सब ही,
चाहे कैसी भी, मजबूरी.(3)
सेनेटाइज करें वस्तुएँ
गला, हाथ अब नहीं मिलाएं
होवे गरम, रसीला भोजन
ढक कर रक्खें, जो कुछ खाएं.(4)
हाथ जोड़कर करें नमस्ते,
करें उपाय, रहें जो सस्ते.
सत्पथ पर ही चलें सदा हम,
सब से सरल, सूहावन रस्ते.(5)
शिव अवतार रस्तोगी सरस
ई 62 वेव ग्रीन कालोनी
मुरादाबाद 244001
मो 9456032671