कोरोना
कोरोना क्या है कोई व्याधि है ?
महाविपदा है ,देह का क्षरण है ?
जीवन-मरण है , अदृश्य से रण है ?
नहीं , कदाचित नहीं , कुछ नहीं
कोरोना एक भय है , भय मृत्यु का ,
भय एकाकी होने का , भय अपनों को खोने का
भय उस अदृश्य विनाशक विषाणु का
जो आतुर है
समूची मानवता को भयाक्रांत कर निगलने के लिए ।
कोरोना क्या है ?
प्रतिफल है मनुज की कारगुज़ारियों का
प्रकृति से खिलवाड़ का , छेड़छाड़ का
अपनी सीमा – लंघन का
कोरोना अवसर है , आत्ममंथन का
त्रुटि सुधार का ,प्रकृति से प्यार का
शिक्षण का ,रक्षण का ,अखाद्य भक्षण की मनाही का
कोरोना बहुत कुछ सीख देकर गमन करेगा।
निश्चित ही मनुष्य के आगे अपनी पराजय वरण करेगा ।
अशोक सोनी
भिलाई ।