कोरोना को भगाना है……
कोरोना को भगाना है,
हमको ये कर दिखाना है।
दूरी का पालन करना है,
कोरोना से नहीं डरना है।
कोरोना से नहीं होना तंग है,
इसको कर देना भंग है।
साफ़ – सफ़ाई करना है,
कोरोना से नहीं डरना है।
घर का खाना खाना है,
कोरोना को भगाना है।
सब्र का बाँध न टूटे,
कोरोना की किस्मत फूटे।
पूरे विश्व को नमस्ते अपनाना है,
कोरोना को मार भगाना है।
अपने – आप को न थकाना है,
कोरोना को सरकाना है।
जहाँ – तहाँ न थूकेंगें,
कोरोना को हम फूंकेंगे।
अच्छी आदतों का पालन करो ना,
कोरोना से तुम डरो ना।
संकल्प से लो तुम काम,
कोरोना तो है बदनाम।
किसी को गले ना लगाएंगे,
कोरोना को मार भगाएंगे।
मास्क को समझो परिधान,
कोरोना को हराना है आसान।
कोरोना को हराना है,
देश को बचाना है।
—— सोनी सिंह
बोकारो(झारखंड)