कोरोना योध्दा तुम्हे सलाम
“कोरोना योद्धा तुम्हे सलाम,
हम सब बैठे घर के अंदर, तुम करते नित काम।
कोरोना योद्धा….
ये कैसी महामारी आयी,
सारे जग में व्यथा है छायी,
भारत ने बुध्दिमता दिखायी,
लॉकडाउन का करें हम पालन, होगा तब सम्मान।
कोरोना योद्धा….
मोदी जी का है यह नारा,
साथ दे ग़र देश यह सारा,
फिर समझो ये कोरोना हारा,
महामारी से डटकर लड़ रहें, बन करके भगवान।
कोरोना योद्धा……..।
पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी,
इनको देख भागे महामारी,
हम सब इनके हैं आभारी,
तुम डटे हो रणभूमि में, लेकर शस्त्र तमाम।
कोरोना योद्धा……..।
शहरें सब वीरान पड़ी हैं,
गलियाँ भी सुनसान पड़ी हैं,
संकट यह मुँह खोल खड़ी है,
जीतेंगे हम दृढ़ निश्चय है, भारत हो विश्वगुरु महान।
कोरोना योद्धा……….।
पल-पल साबुन से हाथ धुले हम,
मिलना-जुलना कर दें अब कम,
ये कर्मवीर ही सच्चे हमदम,
इन वीरों का बढ़े हौसला, कर ऐसा कुछ काम।
कोरोना योद्धा तुम्हें सलाम।