“कोरोना का है वार”
कोरोना का है वार, चारो तरफ हाहा कार।
ऎसी महामारी ,सब हुऐ लाचार।
मास्क और सैनिटाइजर, लिए हथियार।
करते एक दूसरे से दूरी बरकरार।
कोरोना का है वार, चारो तरफ हाहा कार।
अपने घर में केद हुआ ,छोटा बड़ा हर इंसान।
बच्चे बूढ़े खतरे में ,लोग हुऐ परेशान।
मौत दिन पे दिन बड़ रही, डॉक्टर बने पहरेदार।
कोरोना का है वार, चारो तरफ हाहा कार।
ऎसी महामारी ,सब हुऐ लाचार।
पुलिस भी करती ,अपनी लाठी का इस्तेमाल।
फिर भी उल्टी होती ,सारी की सारी चाल।
लोकडाउन का बोलबाला,मजदूर हुऐ शिकार।
संघर्ष करती, मोदी सरकार
कोरोना का है वार, चारो तरफ हाहा कार।
ऎसी महामारी ,सब हुऐ लाचार।
नाम – रीतू सिंह
ग्राम – विशुनपुरा, तुलसी पट्टी
ब्लाक – तमकुही
जनपद – कुशीनगर