कोरोना का रोना रोया करो ना
कोरोना का रोना रोया करो ना
************************
कोरोना का रोना रोया करो ना
करोना का मतलब यह करो ना
भीड़ में तुम जाया करो ना
हाथ अब यूँ मिलाया करो ना
हाथ धोये बिन खाया करो ना
ज्यादा बाहर जाया करो ना
ज्यादा किसी से बोला करो ना
हाथपैर धोये बिन सोया करो ना
गन्दगी में तुम अब रहा करो ना
बातें फिजूल किया कऱो ना
कच्चे फल सब्जी खाया करो ना
लापरवाही मत किया करो ना
मास्क बिन बाहर जाया करो ना
प्रभावित जगह जाया करो ना
संक्रमित व्यक्ति से मिला करो ना
आँख ,नाक ,मुँह छुआ करो ना
यहाँ वहाँ पर तुम थुका करो ना
अनावश्यक यात्रा किया करो ना
अफवाहें ज्यादा फैलाया करो ना
दशहत भी तुम फैलाया करो ना
अफवाहों पर ध्यान दिया करो ना
समारोह में भाग लिया करो ना
समूह, दलों में तुम बैठा करो ना
निर्देश अवपालना किया करो ना
जो निषेध है, मत किया करो ना
जो जो बताया वो तुम करो ना
कोरोना पर नहीं फिर होगा रोना
कोरोना का जब मिट जाए होना
महामारी को हैं जड़ से मिटाना
कोरोना बीमारी मिल कर हराना
चलेगा किसी का कोई ना बहाना
कोरोना बीमारी को बस है हराना
विश्वभर में होगा शांति खिलौना
नामोनिशान नहीं होगा कोरोना
सुखविन्द्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)