*कोरोना- काल में शादियाँ( छह दोहे )*
कोरोना- काल में शादियाँ( छह दोहे )
————————————————
( 1 )
नहीं बरातें बग्घियाँ ,नागिन वाले डांस
जाने प्रभु अब कब मिले ,नचकइयों को चांस
( 2 )
तीस जनों की हो गई ,शादी परमानेंट
होटल से अच्छा यही ,घर में बाँधों टेंट
( 3 )
मुख पर सब के मास्क हैं ,लटके आई-कार्ड
शादी – मंडप लग रहे ,अस्पताल के वार्ड
( 4 )
कम खर्चे में शादियाँ ,कोरोना की राह
सभी दिखावे रुक गए ,चट मँगनी पट ब्याह
( 5 )
शादी सबकी एक-सी ,निर्धन धनिक समाज
रामराज – सा लग रहा ,कोरोना का राज
. ( 6 )
चार दिशा से आ रहे ,शादी वाले लोग
जाने किसको पॉजिटिव , कोरोना का रोग
– —————- . – —————-
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451