कोरोना(दोहे)
कोरोना (दोहे)
1
कोरोना से मत डरो,हिम्मत से लो काम
करना है मिलकर हमें, इसका काम तमाम
2
कोरोना की चेन को, हमें तोड़ना आज
सोशल डिस्टेंसिंग है, इसका बड़ा इलाज
3
काढ़ा खूब उबालकर, करते रहना पान
हल्दी वाले दूध से, रहे सुरक्षित जान
4
दूरी दो गज की बना, मुॅह पर रखना मास्क
घर के अंदर बंद रह,अभी टालना टास्क
5
बिना हाथ धोये कभी, नहीं लगाना भोग
सैनिटाइजर का सदा, करना तुम उपयोग-
6
कोरोना से जा रही, देखो कितनी जान
सावधानियों से कभी,नहीं हटाना ध्यान
7
कोरोना के कहर से, जूझ रहा संसार
अनजाने में हो रहे, इसके लोग शिकार
8
गर्म जल और भाप ले, करो जरा तुम योग
टिक पाएगा फिर नहीं, कोरोना का रोग
9
नींबू जल के पान से, मिलता है आराम
करे पेट बल लेटना, ऑक्सीजन का काम
10
मिट जाएगा एक दिन, कोरोना का नाम
होगी फिर मीठी सुबह, और सुहानी शाम
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद
04.05.2021
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद