कोई वजह अब बना लो सनम तुम… फिर से मेरे करीब आ जाने को..!!
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/ece00a7ef7682197bc46d5436fbd91af_4ea00a00c82f051da13ce7cd0df92662_600.jpg)
तुम्हें भूलना मुश्किल लगे क्यूँ ,
खुद को भूलना इतना आसान क्यूँ ,
तुम ही तुम बसी हो क्यूँ यादों में अब भी,
तुम ही तुम हो क्यूँ सवालों में अब भी,
समझ से परे है बेचैनी मेरी..
मैं तुझ में खोया हूं या तुम मुझ में हो समायी,
किसकी बद्दुऊआओ का असर है बता दो..
तुम मुझसे दूर इतनी दूर क्यूँ हो गई हो,
कोई बहाना बना लो सनम तुम मेरी जिंदगी में फिर लौट आने की,
दिल में है अरमान दब से गए हैं जगा दो इन्हें दिल में आकर सनम तुम,
तुम मुझसे जुदा हो, मैं tujhse खफा हूं,
तू ही बता अब क्या हम मिले थे सिर्फ बिछड़ जाने को..
कोई वजह अब बना लो सनम तुम… फिर से मेरे करीब आ जाने को..!!
❤️ Love Ravi ❤️