कोई तो समझा दे
राम दुहाई-
राम दुहाई
कोई तो
समझा दे भाई…
(१)
मूर्ख भेड़ों की
रखवाली
कैसे करेंगे
धूर्त कसाई…
(२)
कौन गोमाता की
महिमा गाकर
खा रहा ख़ुद
सारी मलाई…
(३)
खेल शतरंज का
समझो पहले
अगर चाहते
अपनी भलाई…
(४)
पूरा जंगल
उजाड़ कर
किसने अपनी
बगिया सजाई…
(५)
कितने उजले
उसके कपड़े
जिसने ख़ून की
नदी बहाई…
(६)
बेमौत मारा
गया उसे
जिसने अपनी
गैरत बचाई…
(७)
वे कब चाहे
ऐसा भारत
जिन्होंने
आज़ादी दिलाई…
(८)
मंदिर-मस्जिद
के नाम पर
किसने देश में
आग लगाई…
(९)
क्या सरदार
भगतसिंह ने
नाहक ही अपनी
जान गंवाई…
(१०)
हम कर्जदार
उन बागियों के
जिन्होंने सोई
क़ौम जगाई…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#जनता #सरकार #नेता #इंसाफ
#राजनीति #बेरोजगारी #विपक्ष
#महंगाई #सुरक्षा #इलाज #न्याय
#शिक्षा #चिकित्सा #हक #सियासत