कैलेंडर बदलने से, जिंदगी नही बदलती
हम सभी की जिंदगी का
एक वर्ष और कम हो गया है ।
हर साल के अंतिम दिनों में
दिल में बहुत सारी उम्मीदें
और बहुत सारे सपने संजोकर
हम नये साल की रूपरेखा
तैयार करने में जुट जाते हैं
और दिली इच्छा यह होती है
कि इस साल कुछ बेहतर होगा,
आने वाले इस वर्ष में मेरा
फलां-फलां सपना पूरा हो जायेगा..
हर साल के आने से पहले
बहुत से लोग अपने सपनों की
दिल में बनी लिस्ट को
अपनी इच्छाशक्ति की कलम से
चिन्हित करते रहते हैं ।
पर क्या वाकई ऐसा होता है
कि साल बदलने के साथ- साथ
हालात भी बदल जाते है ?
साल बदलने के साथ-साथ
क्या वाकई हमारी जिंदगी भी
अपने आप एक अच्छा बदलाव
पा लेती है ?
ऐसा नही हैं दोस्तों….
कि साल बदल जाने पर
हालात बदल जाते है ।
कैलेंडर में सिर्फ तारीखें
और साल बदलने से
जिंदगी नही बदलती है ।
जिंदगी को बदलने के लिए हमें
मानसिक बदलाव की जरूरत पड़ती है ।
हमें कार्य करने के तरीकों को
बदलने की जरूरत पड़ती है ।
तब हमारी जिंदगी में
बेहतर बदलाव संभव हो पाता है ।
तो आइए हम स्वयं से
वादा करते हैं,,,,
● खुद को बदलने का वादा ।
● समाज के प्रति अपनी सोच को बदलने का वादा ।
● बुराईयों से दूर रहने का वादा ।
● अच्छी संगति का वादा ।
बस इन्ही चन्द बदलावों से
हमारी जिंदगी 180° बदल जायेगी ।
आप सभी को नववर्ष की
हार्दिक शुभकामनायें ।