केवल दिन, सप्ताह,महीने और साल बदलने से कुछ नही होने वाला आपक
केवल दिन, सप्ताह,महीने और साल बदलने से कुछ नही होने वाला आपके जीवन में असल नए साल का पदार्पण तो तब होता है जब आप कैलेंडर बदलने के जगह स्वयं के बुरे दिन के कैलेंडर को बदल दें एक ऐसा इतिहास बनाओं जिससे कैलेंडर में एक दिन तुम्हारे नाम से नामित हो जाए वह दिन खास तौर पर तुम्हारे लिए सपर्पित हो।
RJ Anand prajapati