*कृपा कर दो हे बाबा श्याम, खाटू के सहारे हैं (भजन)*
कृपा कर दो हे बाबा श्याम, खाटू के सहारे हैं (भजन)
_________________________
1)
हजारों साल से दुनिया में, तुमने भक्त तारे हैं
कृपा कर दो हे बाबा श्याम, खाटू के सहारे हैं
2)
न दौलत से न ताकत से ही, जग जन जीत हैं पाए
मिला जिनको तुम्हारा साथ, बाबा वह न हारे हैं
3)
मेरी नौका को कर देना, भॅंवर से पार बाबा तुम
सॅंंवर जाए मेरा भी भाग्य, ज्यों सबके सॅंवारे हैं
4)
करें महसूस तुमको दिल में, दर्शन आज दो बाबा
कई जन्मों से भटके जीव, शरणागत तुम्हारे हैं
5)
मिलन की प्यास भर के खास, मन में लाए हैं बाबा
हृदय कहता है बारंबार, बाबा प्राण-प्यारे हैं
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451