*कुपोषण से जंग*
कुपोषण से जंग
स्वस्थ बच्चे हैं देश की पहचान,
हर परिवार की हैं जान,
भाभी पीढ़ी सशक्त सुपोषित रहे,
तभी तो बनेगा देश महान।
कुपोषण कलंक है समाज का,
यही काला सत्य है आज का,
इस बीमारी को जड़ से मिटाना है,
लें संकल्प, स्वस्थ समाज बनाना है।
कुपोषण एक महामारी है,
जिससे जंग हमारी जारी है,
घर-घर पोषण पहुंचना है,
तभी तो जीत हमारी है।
हर कोख में बच्चा स्वस्थ रहे,
हर मां को संतुलित आहार मिले,
स्वस्थ शिशु को जन्म देकर,
मां को खुशियां अपार मिलें।
टेढ़े पैर, दुबले हाथ, चेहरा बेरंग,
ऐसे बच्चों को देंगे पोषण का रंग,
पीली दाल, हरी सब्जी, लाल फल और दूध,
इन्हीं रंगों से होगा कुपोषण दूर।।
आभा पाण्डेय