#कुदरत_केरंग
#कुदरत_केरंग
■ काले आसमान पर शुक्र और चांद एक संग
◆ जिसकी पड़ी निगाह, वही बोला “वाह”
बीती रात आसमान में एक साथ नजर आए चंद्रमा और शुक्र। दिलकश नजारा देख कर लोग बोले- मां चंद्रघंटा दे रहीं साक्षात दर्शन। नवरात्र के तीसरे दिन की अधिष्ठात्री हैं मां चन्द्रघण्टा। चैत्र शुक्ल तृतीया की रात बना दुर्लभ संयोग। ख़ूबसूरतम मंज़र को मोबाइल में कैद करने की मची रही होड़। दीदार करने वालों की भीड़ में एक थे हम भी। वो भी श्री राम-जानकी जी के पावन प्रांगण में। ऊंची पहाड़ी पर।।
😊प्रणय प्रभात😊