” कुत्ता पहरेदार “
?????????????????
छोटी सी है उसकी पूंछ ,
दोनों आंखों में चमक है खुब ।
नाक उसकी बिना नकेल वाली ,
जीभ निकाल चाट जाए थाली ।
दूध – ब्रेड बड़े चाव से खाता ,
पूंछ टेढ़ी कर वह खुब हिलाता ।
बिना किसी हलचल दिखाएं समझदारी ,
द्वार पर बैठा करता पहरेदारी ।
अपनों को वो प्यार जताएं ,
अजनबी देख खुब घुर्राए ,
तभी तो कुत्ता पहरेदार कहलाए ।
?????????????????
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली