कुछ लोग जुदा हो जाते हैं पर उनकी यादें बहुत सताती हैं
कुछ लोग जुदा हो जाते हैं पर उनकी यादें बहुत सताती है…..
दिल के हर आइने में उनका ही चेहरा दिखाई देता है
रह रह कर मन उन्हीं को पुकारता है
कर जाते हैं वे मुझको तन्हा
पीछे रह जाती है तो बस उनके साथ गुजारी घडिया रह जाती है
कुछ लोग जुदा हो जाते है पर उनकी यादें बहुत सताती हैं…..
पल पल दिल तड़पता हैं
उनके लिए वो जो जुदा होकर चले जाते हैं कहीं कल तक जिस घर में उनकी आवाज गूंजा करती थी
पीछे रह जाती है तो बस खामोशी रह जाती है
कुछ लोग जुदा हो जाते हैं पर उनकी यादें बहुत सताती हैं……
अरसा बीत गया भले ही पर उनकी कमी हर पल महसूस होती हैं
होठों पर जो आ जाती है हंसी उनकी याद भी साथ आ जाती है
पीछे रह जाती हैं तो बस हर खुशी में उनकी कमी रह जाती हैं
कुछ लोग जुदा हो जाते हैं पर उनकी यादें बहुत सताती हैं……
– कृष्ण सिंह