कुछ रास्ते हमे सबक सिखा जाते हैं
अगर कुछ बात हो तुम्हारे जेहन में तो बता सकती हो,
सफर का आधा हिस्सा तुम मेरे साथ बाट सकती हो,
यूं तो तुम बेबस नहीं हो, फिर भी बेबसी मत दिखाना,
रास्ते में जो परछाइयां है उनसे तुम सबक ले सकती हो।
वो रात जब तुम अकेले ही बोला करती थी,
एक झूठा सा कागज था जहा हर बात तुम लिख जाती थी,
पैरो तले दबे हुए जज्बात को मुझसे जाहिर कर सकती हो,
रास्ते में जो परछाइयां हैं उनसे तुम सबक ले सकती हो।
मेरे साथ रहकर भी तुमने किसी ओर के साथ रिश्ता जोरा था,
मेरे साथ जो धोखेबाजी की थी किया तुम फिर से लौटा सकती हो,
हालाकि तुम्हे यह पाता है कि इतिहास फिर से दोहराता हैं,
मगर रास्ते में जो परछाइयां हैं उनसे तुम सबक ले सकती हो।
अब जा रही हो सफर पर तो उन यादों को याद ना करना,
हो सके तो जिनको तुमने तोड़ा हैं उनको जोर सकती हो,
बड़ा नचाया हैं समय को तुमने यादों के साथ,
मगर रास्ते में जो परछाइयां हैं उनसे तुम सबक ले सकती हो।