कुंडली का रोग
क्या है कुंडली
पाखंडी बाबाओंं की तरफ़ से दिया हुया बढ़ावा,
और उनके जाल में फँसते हुए लोग,
संवारो भविष्य बच्चों का छोड़ो कुंडली का रोग।
1.कौन बनवाता था कुंडली तुम्हारे और मेरे समय में,
तब भी कहीं अच्छे से रिश्ते निभाते हुए हम लोग।
संवारो भविष्य……..।
2. यूँ तो आज जमाना बना है बहुत ही आधुनिक,
लेकिन फँसे हुए हैं रूढ़िवादी जंजाल में आज के लोग।
संवारो भविष्य………।
3.कुंडली के चक्कर में पहले तो मुश्किल से होता संयोग
अगर होता संयोग तो मन ना मिलने से हो जाता वियोग।
संवारो भविष्य………..।
4.मेरे प्यारो बनो कुछ ससमझदार करके देखो ये प्रयोग,
करो स्थिति, आदतें और विचारों का मिलान,
संवारो भविष्य बच्चों का, छोड़ो कुंडली का रोग
छोड़ो कुंडली का रोग, छोड़ो कुंडली का रोग।।
द्वारा रचित… रजनीश गोयल
रोहिणी…. दिल्ली ।
skrajnishgoyal@gmail.com