कुंडलिया
कुंडलिया
मीरा को गिरधर मिले, मिले रमा को श्याम ।
संग सूर को ले चले, माधव अपने धाम ।
माधव अपने धाम , भक्ति की अद्भुत माया ।
हर मुश्किल में साथ, श्याम की चलती छाया ।
भजें हरी का नाम , साथ में बजे मँजीरा ।
भक्ति भाव में डूब, रास फिर करती मीरा ।
सुशील सरना / 1-12-24