” की बोर्ड “
” की बोर्ड ”
ए बी सी डी संग है एक दो तीन चार
जोड़ घटा गुना भाग और है एफ की भी
बिंदु कोमा ब्रेकट हैस एरो डैस बैक स्पेस
टका टक टका टक करता फिर की बोर्ड,
भिन्न भिन्न फॉन्ट में सिख लो इससे टाइपिंग
क्षमता अनुरूप अपनी गति हम बदल सकते
जो हम चाहें वह मॉनिटर में डाल देती यह
इनपुट का सरल जरिया है काला की बोर्ड,
अल्ट कंट्रोल डिलीट शिफ्ट होम एंड की संग
नित नए नए प्रयोग हम सभी कर पाते हैं
हैं पेज अप डॉउन इन्सर्ट स्क्रॉल लॉक टैब
सैकड़ों कुंजियों का छोटा पिटारा की बोर्ड,
पहले टाइपिंग सीखते खड़ खड़ मशीन से
नए युग में अंग्रेजी हिंदी की बोर्ड सिखाता
पहले तार से जुड़ी रहती सीपीयू मॉनिटर संग
नए रूप में आई आजकल तार रहित की बोर्ड।
Dr.Meenu Poonia