कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है चुपचाप सहने की भी
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है चुपचाप सहने की भी
और घुटन हद से बढ़ जाए तो सब कुछ कहने की भी।
कुछ कह के घुट जाते हैं तो कुछ कुछ मौन रहकर दब जाते है
कुछ मन में पछताते हैं तो कोई चुप रहने के सौ फायदे गिनवाते है
घुटन सबकी एक सी है बस सहने के रास्ते अलग अलग है
घाव सारे एक से ही है बस दर्द सबके अलग अलग से है।
यही जीवन चक्र चलता रहा है हर कोई कहीं न कहीं सह रहा है
कोई समझ नहीं सकता तो कोई समझा नहीं पाता
यहां खुशी से जीया हुआ जीवन किसी को रास नहीं आता।