किस्मत अलग अलग
कोई सुखी तो कोई दुखी।
कोई दिल से अमीर है तो,
कोई पैसों से अमीर।
किस्मत सबकी अलग अलग,
कोई सुखी तो कोई दुखी।
कोई दिल से मिलता है सबसे
कोई दिखावा करता है।
कोई चाहत रखता मन में
कोई किसी से जलता है।
किस्मत सबकी अलग अलग,
कोई सुखी तो कोई दुखी।
किस्मत के खेल निराले
कहीं हवा तो कहीं घुटन
कभी मिल जाता सबकुछ
कभी मिलता भी नहीं चमन
किस्मत सबकी अलग अलग,
कोई सुखी तो कोई दुखी।
क्या कहें अब किसी को भी
सबकी कहानी अलग है
कहीं धूप है कहीं छांव है
कोई अपनी दुनिया में ही मगन है।
किस्मत सबकी अलग अलग,
कोई सुखी तो कोई दुखी।
मानने वालों के लिए किस्मत
बहुत मायने रखती है
जो नहीं मानते किस्मत को
उनकी ज़िंदगी कुछ और ही होती है।
किस्मत सबकी अलग अलग,
कोई सुखी तो कोई दुखी।