किसान
✒️?जीवन की पाठशाला ?️
?माँ सरस्वती के आशीर्वाद एवं सतगुरु की प्रेरणा से मेरी कलम द्वारा स्वरचित मेरी 13th कविता वीणा वादिनी माँ सरस्वती को समर्पित ?
# विषय :किसान
1-ये किसान आंदोलन कब तक यूँ ही चलता रहेगा,
ये नेता अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा !
2-ये जो मंदिर मस्जिद की बातें करते हैं-मानवीयता की क़ीमत क्या जानें ?
“फसल ” की क़ीमत दे नहीं पा रहे – वो “ मेरी जान ” की क़ीमत क्या जानें ?
3-आज की ताजा खबर मर गया सीमा पर फिर एक जवान और कुएं में कूद गया एक किसान,
तू ही बता कैसे ये नेता कहते हैं की- मेरा भारत महान !
4-नारा है की बेटी बचाओ देश बचाओ
मैं कहता हूँ किसान बचाओ अन्न बचाओ !
5-किसानो से शहंशाह कहाँ मुलाकात कर रहे हैं ,
ये तो प्यादे हैं जो रोज नई बातें कर रहे हैं !
6-किसानों की फरमाइश मानी नहीं जा रही
40 तो मर चुके लगता है 400 का इंतजार है. !
7-किसान आंदोलन के आधे से ज्यादा किसान हैं बड़ी गाड़ियों कोठी और महंगे मोबाईलों की शान ,
करीब से देखो चेहरों को इनके कौन कहता है की ये है गरीब किसान ??
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान