“किरदार”
मैं एक hosewife हूँ ,
अपने घर के सारे काम खुद करती हूँ
घर के काम से मेरा मतलब सिर्फ घर के कामो से ही हैं
जिसमे शामिल होता है
चाय से लेकर रात के खाने तक का सफर
बरतन माँजने से लेकर कपड़े धोने तक का सफर
घर की साफ सफाई से लेकर कई छोटे बड़े काम l
मैं एक माँ हूँ ,
अपने बच्चो की हर छोटी बड़ी बात का
खुद ख्याल रखती हूँ
क्या खिलाना है कब नहलाना है
और कब खेलकुद और मस्ती कराना है
थोड़ा बहुत ड़ाटकर कितना पढाना है
मैं एक पत्नी हूँ ,
अपने पति को कब सहारा देना है
कब समझाना है और कब झगडना है
और कब मुसीबत मे उसका हाथ पकडना हैं l
मैं एक बेटी हूँ
अपने माता पिता का हाल चाल पूछना
समय मिले तो उनसे मिलना
उनकी बातों को भी समझना
कभी पति से लड़कर उनका पक्ष लेना
बेटी अच्छे से जानती है की माँ पिता कभी गलत नही होते l
मैं एक student हूँ
आज के समय मे पढाई कितनी मायने रखती हैं
ये समझती हूँ
मुझे अच्छा लगता है कुछ नया सीखना
मैं वो हूँ जो खुद से बहुत प्यार करती है,
अपने लिए वक़्त निकालकर
अपने शौक पूरे करती है
बिना ये सोचे की लोग क्या कहेंगे
मैं लिखती हूँ मैं गाती हूँ
धुन पर मेरे पैर नाचते है
हाँ मैं वक़्त निकाल कर अपने लिए जीती हूँ
मैं एक औरत हूँ,
एक अकेले दिन मे बहुत किरदार निभाती हूँ
वक़्त होता नही फिर भी वक़्त निकालती हूँ
पर अपने लिए जीना कभी नही भूलती हूँ l