किताब
यह किताबें हैं जो सच्ची साथी है
सुख-दुख कि वह साथी है ,मन की वह बाती है
यह किताब है जो कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है
इन किताबों में छिपा दर्द भी तो छिपी खुशी भी है
यह किताबें मन की हर बात कह जाती है
यह किताबें हैं जो सच्ची साथी है
इन किताबों के पन्नों को पलट ती मैं, तो होती बया यह दर्द भी
छिपा है दर्द भी तो छिपी वह तड़प भी
जो जुबान से ना हो बंया तो यह किताबें करती है वह बंयाभी
ना बनी यह अमीरों के लिए ना बनी गरीबों के लिए
यह तो है समान सबके लिए
जिसने यह पा लिया यह ज्ञान का सागर
वह छू ले आसमान भरले अपने सपनों की उड़ान
इन किताबों में छुपा है राधे कृष्ण का प्रेम रास
इसमें छुपी मीरा की वह तड़प वह आस
इन किताबों में लिखी रामायण महाभारत वह वेद पुराण
और गीता का ज्ञान कुरान की आयान
किताबें वह जिसे शब्दों से बयां की जाती है
शब्दों में वह ताकत है जिससे वह किताबें बन जाती है
किताब सबसे सच्चा साथी है
वह सुख दुख की वह साथी है वह मन की बाती है!