किताबें
किताबें
~~~~
हर जिज्ञासु के मन में पाने की चाह है,
मंजिल तक पहुंचाने का यही एक राह है।
नया करने का इनमे बनता ख़्वाब है,
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त किताब है।
इसी में कबीर के दोहे एवं संतों की वाणी है,
इसी मेंअच्छी कविता एवं अच्छी कहानी है।
किताब ज्ञान का वह अनमोल धरोहर है,
जैसा भरा जल की तरह अथाह सरोवर है ।
सामाजिक जीवन जीना बेहतर सिखाती है,
स्वर्णिम भविष्य गढ़ना हमे बतलाती है।
विविध संस्कृति की अध्ययन हमे कराती है ,
सर्वधर्म समभाव की शिक्षा हमे बताती है।
मन की दुर्गुणों को निकालना सिखाती है,
सबसे अच्छी सखा किताबें कहलाती है ।
~~~~~~~~~~◆◆◆~~~~~~~~
रचनाकार – डीजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर”