कितना बदल गया गुरुज्ञान –
एक पैरोडी
देख यहाँ स्कूलों की हालत
क्या हो गई भगवान
कितना बदल गया गुरुज्ञान
ज्ञानी विज्ञानी शिक्षक को
सीखा रहे विज्ञान
कितना बदल गया गुरुज्ञान
पुस्तक के संग कॉपी भी है
और शिक्षक ने जाँची भी है
‘शालासिद्धि’ की भी प्रसिद्धि
टूल आयाम ही रिद्धि सिद्धि
फिर भी बच्चा सीख ना पाया
अक्षर की पहचान।।
कितना बदल गया गुरुज्ञान
दमघोटूं सा तंत्र प्रयोगी
परपंची सा बिन उपयोगी
शिक्षा अब तो हुई मशीनी
भाव चदरिया हो गई झीनी
पांच कह रहे अब तो बच्चे
दो धन दो का मान
कितना बदल गया गुरुज्ञान
डिजिटल हो गई दुनिया सारी।
इंटरनेट की बड़ी बीमारी।।
नेट लेट से हेट है होती
सरवर से ना भेट है होती
मोबाइल से हो गए हैं अब
सब शिक्षक परेशान
कितना बदल गया गुरुज्ञान
मुफ्त किताबें और सायकिलें
पैदा करती हैं मुश्किलें
गुणवत्ता गणवेश का भाषण
जैसे घर में खतम हो राशन
एम डी एम ने बना ही डाला
शिक्षक को मेजबान
कितना बदल गया गुरुज्ञान
‘मिल बांचे’ का असर देख लो
बची निकाला कसर देख लो
कमर तोड़कर रख डाला है
खोले शिक्षक हर ताला है
बोझिल शिक्षक अरु कम्प्यूटर
बोझ तले हैं जान
कितना बदल गया गुरुज्ञान
काम अनेकों मत करवाओ
शिक्षक से केवल पढ़वाओ
समय पे उनको वेतन दे दो
और पढ़ाने को मन दे दो
मत कर देना शिक्षक का तुम
जनगणमन अपमान
कितना बदल गया गुरुज्ञान
-साहेबलाल “सरल”
8989800500