कितना अच्छा लाकडाउन
कितना अच्छा लाकडाउन
बंद-बंद और सब कुछ बंद
चौक चौबारे की चुगली बंद
क्रिकेटर की गुगली बंद
शराब बीड़ी सिगरेट बंद
मेहमानी का गेट बंद
प्रेमी का इज़हार बंद
दुष्ट का व्यभिचार बंद
चोरी लूट डाका बंद
रिश्वतखोरी का आका बंद
मिठाई की मिलावट बंद
मिलावट की घबराहट बंद
तेल की बरबादी बंद
घुम्मकड़ की आजादी बंद
भीड़ भाड़ की रेल बंद
जोड़ तोड़ के खेल बंद
बेवजह के खर्चे बंद
राजनीति के चर्चे बंद
लड़ाई झगड़ा नफरत बंद
नई नवेली उल्फत बंद
बीमारी की चौपाटी बंद
यारी की परिपाटी बंद
बंद बंद के प्रतिबंधन में
होवे सदा बुराई बंद ।।
अशोक सोनी