काश, वो बचपन के दिन लौट आए…
काश, वो बचपन के दिन लौट आए,
काश वो पुराने दोस्त मिल जाये,
फिर से बचपन जीने का एहसास मिल जाए,
काश, स्कूल का बस्ता, कैंटीन मे जाने का मौका मिल जाए,
टीचर्स की डाट और होमवर्क मिल जाए,
फिर से बचपन जीने का एहसास मिल जाए,
दोस्तों के साथ घूम आये ,
जिम्मेदारियों को भूल जाये.
बेहतर थे वो दिन,
काश, वो बचपन के दिन लौट आये,
काश, वो बचपन के दिन लौट आये..
~Rati Raj~