*कार चलाना सीखना : सात शेर*
कार चलाना सीखना : सात शेर
————————————-
जहाँ पर भीड़-गड्ढे हैं, जहाँ पर मोड़ होते हैं
अनाड़ी ही वहॉं गाड़ी को तेजी से चलाते हैं
हमेशा ध्यान राखिए यह, अगर जो मोड़ आ जाए
न दें रफ्तार, गाड़ी को जरा हल्के घुमाना है
दबाकर आधे क्लच को सिर्फ हल्का एक्सेलेटर दें
हमें स्पीड गाडी की अभी हल्की ही रखनी है
यहाँ पर रात-भर बरसात से सड़कें रपटती हैं
बुरा है इस समय मौसम, बहुत धीरे ही चलिएगा
जो माहिर हैं, बाजारों में बहुत हल्की चलाते हैं
हवा से बात करना काम नौसिखियों का होता है
तुम्हें रफ्तार पर कन्ट्रोल करना हम सिखाते हैं
अगर गाड़ी चलाना है तो इसको सौ दफा सीखो
सड़क पर आप निकले हैं ,तो इसको मानकर चलिए
यहाँ चारों तरफ के लोग नौसिखिए अनाड़ी हैं
————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451