कार्य शैली ।
जब तक हम किसी कार्य को अपनी पूरी विभव के साथ नहीं करते हमें अपनी मंजिल नहीं मिलती।???
अपने लक्ष्य को निर्देशित करके उसपर कार्य करने से हम सदैव अपने मंजिल को प्राप्त कर लेते है। ??कार्य करने के दो तरीके होते है पहला की हम बस कार्य करते जा रहे, पथ निर्देशन के बिना।??? और दूसरा कि एक सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण निर्देशन के साथ एक समय की बंधन के अनुरूप। और यही एक सफल मनुष्य के सफलता की कार्य शैली होती है।✌️✌️✌️????