*कहो बंधु क्या जेल हो गई (हिंदी गजल/गीतिका)*
कहो बंधु क्या जेल हो गई (हिंदी गजल/गीतिका)
——————————————–
(1)
कहो बंधु क्या जेल हो गई
या रिश्वत दे बेल हो गई
(2)
साँठगाँठ के मसले हैं अब
न्याय- व्यवस्था खेल हो गई
(3)
एसी-कुछ साधारण डिब्बे
कोर्ट – कचहरी रेल हो गई
(4)
अगली फिर तारीख पड़ी है
पेशी ठेलमठेल हो गई
(5)
नोटों की गड्डी के आगे
सुनवाई सब फेल हो गई
——————————————
बेल = जमानत
एसी = वातानुकूलित
फेल = असफल
_________________________
रचयिता: रविप्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उ.प्र)
मो. 9997615451