कहीं मौका न निकल जाए
??????????
पत्नी ने कहा जी सुनते हो
बेटी की उम्र बढ़ रही है।
लेकिन यह महामारी है कि
रोज नये बहाने गढ़ रही है।
लड़के वालों का आया फोन
लड़के को लड़की पसंद है।
हमने भी लड़की से पूछा
और लड़की भी रजामंद है।
ये मुआ तो न जाता दिखे
लाॅकडाउन में कर दो शादी
जो अनचाही भीड़ थी आती
उससे भी न आएगी आधी
मैं कहती हूँ तुम हाँ कर दो
इसी में है अपना फायदा
मुन्नी के बापू जल्दी करो
वरना फैल जाएगा रायता
खाने का खर्चा व लेना-देना
सारा का सारा बच जाएगा
फोटोग्राफी भी हो गई कट क्योंकि
मुंह पर मास्क नज़र आएगा
जब लोग ही नहीं होंगे तो
क्या मायरा क्या महिला संगीत
अजी हर्र लगे न फिटकरी
छोरी को मिलेगा मन का मीत
ग्यारह लोगों का आंकड़ा है
क्या सुंदर मौका बन पड़ा है
हम घर घर के न आ पाएंगे
बाहर वालों को कहां बुलाएंगे
मित्रों पड़ोसियों की कहाँ बारी
सुनो जी सबसे कर लो साॅरी
दो बच्चे बुआ फूफा दादा दादी
आओ झटपट निपटाएं शादी।
रंजना माथुर
अजमेर राजस्थान
मेरी स्वरचित व मौलिक रचना
©