कहानी :#सम्मान
#DailyWritingChallenge
आज का विषय :#सम्मान
विधा: कहानी
निशी और रोहित ने आज अपनी शादी की 10वीं सालगिरह की पार्टी बहुत ही नामी होटल में रखी थी।
दोस्तों के बीच दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत और लाजबाब मानी जाती थी। सोलह श्रृंगार किए मांग मे सिंदूर सजाये निशी बहुत सुन्दर लग रही थी।
लेकिन बाहरी तौर पर लाजबाब दिखने वाली ये जोड़ी असलियत में किस वजह से अभी तक बनी और निभ रही थी ये कोई नहीं जानता था।
लेकिन उस दिन पार्टी में जो कुछ हुआ सबके सामने उस रिश्ते की सच्चाई आ गई।
रोहित शराब के नशे में जब अपनी पत्नी निशी पर किसी बात पर बहुत चिल्लाने लगा था, वहीं उसकी पत्नी निशी खामोशी से ये सब सुनती रही।
उस समय सभी ये तमाशा देख रहे थे,… एक के शब्दों ने जहाँ उच्च शिक्षित होने के वाबजूद उसकी(रोहित) मूर्खता और अशिष्टता का, तो दूसरे (निशी) की खामोशी ने उसकी शिक्षा में बुद्धिमता और अपने सिंदूर की गरिमा दिखाते शालीनता का परिचय दे दिया था।
रोहित ने अपने व्यवहार से सभी की नज़र में अपना सम्मान खो दिया था वहीं निशी ने सबकी दृष्टि में अपने लिए सम्मान पा लिया था ।
© उषा शर्मा
जामनगर (गुजरात)