Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Dec 2017 · 3 min read

कहानी: उम्मीद पे उम्मीद

कहानी: उम्मीद पे उम्मीद
// दिनेश एल० “जैहिंद”

“सुन मुनिया । जा, चूल्हा-चौकी करके खाना बना ।” ललपतिया ने बड़े प्यार से बड़ी बेटी को कहा- “कोई कोताही काम में मत करना, नहीं तो आज तेरी खैर नहीं ।”
और छोटी वाली को पास बुलाकर कहा- “….. और देख छोटी, तू उसके काम में हाथ बँटा ।
काम मन लगाके करना, कोई झगड़ा-वगड़ा मत करना ।”
फिर अपनी मझली बेटी सुखिया के पास गई और कहा- “सुन सुखिया, तू घर का झाडू-पोंछा कर । आज रविवार है, आज मैं किसी का ना-नुक्कर नहीं सुनूँगी । आज तो घर का पूरा काम तुम्हीं तीनों को सम्भालना है ।” तभी किसी के रोने की आवाज आई ।
“ये बुधिया न, मुझे तो चबाकर ही छोड़ेगी ।” कहते हुए ललपतिया अपनी दुधमुँही रोती बच्ची बुधिया के पास दौड़ी । पहुंचते ही उसे अपनी छाती से लगा ली, तब जाकर वह चुप हुई जैसे उसे माँ का ही इंतजार था ।
ललपतिया के कुल मिलाकर यही चार संतानें थीं । और चारों की चारों बेटियाँ ही थीं । वह उम्मीद पे उम्मीद लगाए बैठी रही कि उसके भी एक दिन बेटा होगा, पर……. । तीसरी बेटी छोटी के बाद वह अपना नलबँधी करना चाहती थी, पर उसका मन नहीं माना । अच्छे-अच्छे कहते हैं कि उम्मीद पर दुनिया टिकी है सो वह भी सालों से आस की दहलीज पर बैठी बेटे की बाट जोह रही थी । पति की नसबंदी कराने की बात को भी वह सिरे से नकार देती थी । जैसे उसे पक्की उम्मीद थी कि उसके आँगन में भी एक दिन बेटे की किलकारी गुँजेंगी और वह किसी बेटे की माँ कहलाएगी ।
बुधिया को दूध पिलाते-पिलाते जैसे सपनों में वह खो गई । कल की ही बात है, पड़ोस की चाची की ताने सुनकर उसका दिल चिथड़ा-चिथड़ा हो गया था । रोज-रोज किसी न किसी के तानों भरी बातें सुनकर ललपतिया अब तंग हो गई थी ।
कुछ भी तो उसने उठा नहीं धरा था । क्या मनौती, क्या वैद्य-हकीम, क्या औझा-फकीर ।
“अरी बहू, कमरे में पड़ी-पड़ी क्या कर रही है ?” ललपतिया की सास बाहर के थोड़े काम निपटाकर आँगन में प्रवेश करते हुए चिल्लाई- “क्या उस दुधमुँही बच्ची के पीछे पड़ी है ?”
“हाँ माँ जी, क्या कहती हैं ?” ललपतिया ने सास की कड़क आवाज सुनकर कमरे से बाहर निकलते हुए जवाब दिया- “बुधिया रो रही थी, उसे ही दूध पिला रही थी ।”
“उसे रोते क्यों नहीं छोड़ देती, रोते-रोते वह खुद ही मर जाएगी । पहले से क्या तीन कम थीं कि यह चौथी घर बेचवाने को चली आई ।” आज उसकी सास जैसे अपने दिल की पीड़ा उगल देना ही चाहती थी- “तेरा पति क्या कुबेर का धन जमा कर रखा है, जो इस महंगाई के जमाने में सबको ब्याह लेगा । अब तो लगता है कि वंश का मुँह देखे बिना ही इस तन से प्रान निकलेंगे ।”
सास तो कहती सुनती आई गई पर ललपतिया का घाव हरा कर गई । वह सुबकते हुए बेटियों के काम की प्रगति को घूर-घूरकर देखने लगी । और उन्हें समझाते हुए आगे के कामों को बताने लगी । तभी फिर बुधिया के रोने की आवाज आई, वह फिर उसके पास लौट गई और उम्मीद के अंतहीन आकाश में खो गई ।

==============
दिनेश एल० “जैहिंद”
11. 12. 2017

Language: Hindi
477 Views

You may also like these posts

दिल के रिश्ते
दिल के रिश्ते
Surinder blackpen
*** सैर आसमान की....! ***
*** सैर आसमान की....! ***
VEDANTA PATEL
समय की प्यारे बात निराली ।
समय की प्यारे बात निराली ।
Karuna Goswami
🍁यादों का कोहरा🍁
🍁यादों का कोहरा🍁
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
National Cancer Day
National Cancer Day
Tushar Jagawat
जल संरक्षण बहुमूल्य
जल संरक्षण बहुमूल्य
Buddha Prakash
मुद्रा नियमित शिक्षण
मुद्रा नियमित शिक्षण
AJAY AMITABH SUMAN
अच्छे बच्चे
अच्छे बच्चे
अरशद रसूल बदायूंनी
तुलसी पौधे की महत्ता
तुलसी पौधे की महत्ता
Ram Krishan Rastogi
जीवन का हिसाब
जीवन का हिसाब
Indu Singh
Right now I'm quite notorious ,
Right now I'm quite notorious ,
Chaahat
#वर_दक्षिण (दहेज)
#वर_दक्षिण (दहेज)
संजीव शुक्ल 'सचिन'
बरसातों में मीत की,
बरसातों में मीत की,
sushil sarna
कोई नाराज़गी है तो बयाँ कीजिये हुजूर,
कोई नाराज़गी है तो बयाँ कीजिये हुजूर,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
प्रकृति
प्रकृति
MUSKAAN YADAV
#शीर्षक:- इजाजत नहीं
#शीर्षक:- इजाजत नहीं
Pratibha Pandey
Enjoy every moment of life. And it's not required that your
Enjoy every moment of life. And it's not required that your
Ritesh Deo
..
..
*प्रणय*
"मिल ही जाएगा"
ओसमणी साहू 'ओश'
सब लिखते हैं
सब लिखते हैं
Saumyakashi
अफ़सोस इतना गहरा नहीं
अफ़सोस इतना गहरा नहीं
हिमांशु Kulshrestha
लाल पतंग
लाल पतंग
विजय कुमार नामदेव
सोच ज़रा क्या खोया तूने, सोच जरा क्या पाया II
सोच ज़रा क्या खोया तूने, सोच जरा क्या पाया II
श्रीकृष्ण शुक्ल
मूर्खता
मूर्खता
Rambali Mishra
34. यादों के कसीदे
34. यादों के कसीदे
Rajeev Dutta
"लड़ाई"
Dr. Kishan tandon kranti
3641.💐 *पूर्णिका* 💐
3641.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
सुहाना बचपन
सुहाना बचपन
Mansi Kadam
प्रेम
प्रेम
Pushpa Tiwari
किससे यहाँ हम दिल यह लगाये
किससे यहाँ हम दिल यह लगाये
gurudeenverma198
Loading...