कहां जायेंगे वे लोग
कहां जायेंगे वे लोग
जो करते रहते है जीवन भर संघर्ष
चोट खा कर जख्मी हुए
ठोकरे लग कर जमीन पर गिरे हुए
कैसे खड़े होंगे
ये हारे हुए लोग
बेटे से धोखा खाया पिता कहां जाएगा
घर से भागी बेटी की मां
कैसे अपने आंचल से मुंह छिपाएगी
परीक्षा में फेल हुआ लडका
नौकरी की अंतिम चयनित सूची से
बाहर निकला युवा आख़िर क्या करेगा
खेल के अंतिम क्षणों में हारने वाला खिलाड़ी
आख़िर कैसे जीएगा
खेल को धर्म मानने वाले देश में
आख़िर इन हारे हुए योद्धाओं को
कौन स्वीकार कर पाएगा
प्रेम में ठुकराए प्रेमी को
आख़िर कौन अपनाएगा
क्या कोई इनके लिए कोई नई दुनिया बसाएगा
जहां एक हारा हुआ
किसी दुसरे हारे हुए का हाथ पकड़ कर
जीवन के संघर्ष का विजेता एक साथ कहलाएगा
प्रतिस्पर्धा की जगह जब प्रेम लेगा
शायद तब कहीं कोई
हारा हुआ नहीं कहलाएगा .. अभिषेक राजहंस