कहाँ मैं थोक हूँ मैं भी तो यार खुदरा हूँ
मुझे निहार ले क़िस्मत सँवार सकता हूँ
फ़लक़ से टूट के गिरता हुआ मैं तारा हूँ
कहाँ ये मील के पत्थर मुझे सँभाले भला
पता था गो के इन्हें रास्ते से भटका हूँ
सिसक रहा है कोई मुस्कुरा रहा है कोई
न मुस्कुरा ही सका मैं न सिसक पाया हूँ
मेरी भी हो न हो बढ़ जाए कोई शब क़ीमत
कहाँ मैं थोक हूँ मैं भी तो यार खुदरा हूँ
ख़बर सुनी तो सही तूने ज़माने से भले
यही के इश्क़ में तेरे मैं कैसे रुस्वा हूँ
जो मुझसे आज मुख़ातिब है यह भी कम है कहाँ
भले ही कहता रहे तू के मैं पराया हूँ
नहीं चुभे है चुभाए भी ख़ार ग़ाफ़िल अब
मैं इतने ख़ार भरे रास्तों से गुज़रा हूँ
-‘ग़ाफ़िल’